ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

RVKD NEWS: राजधानी रायपुर में डिजिटल गिरफ्तारी का भय दिखाकर साइबर ठगों ने 63 वर्षीय बुजुर्ग से 14 लाख रुपये ठग लिए!




डिजिटल अरेस्ट का खौफ! रायपुर के रिटायर्ड बुजुर्ग से 14 लाख की ऑनलाइन ठगी

📍RVKD NEWS: रायपुर से एक सनसनीखेज साइबर क्राइम का मामला सामने आया है, जहां खुद को CBI अधिकारी बताकर ठगों ने रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को डिजिटल गिरफ्तारी और भ्रष्टाचार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और उनके अलग-अलग खातों से ₹14 लाख की ठगी कर ली।


💻 ऐसे रची गई 'डिजिटल गिरफ्तारी' की चाल


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित रामेश्वर देवांगन शिक्षा विभाग से रिटायर हैं। उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को टेलीकॉम कंपनी का अधिकारी बताया और नंबर बंद करने की बात कहकर 0 दबाने को कहा। जैसे ही बुजुर्ग ने 0 दबाया, अगले कॉल में खुद को CBI अफसर बताने वाले शातिर ठग ने कहा कि उन पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज है और इसी वजह से उनका नंबर बंद किया जा रहा है।


📲 WhatsApp पर भेजा गया नोटिस, ATM कार्ड दिखाकर डराया


कुछ देर बाद रजनीश मिश्रा नामक शख्स ने दूसरे नंबर से कॉल किया और पीड़ित के दूसरे मोबाइल नंबर पर WhatsApp में एक नोटिस और एक शख्स नरेश गोयल की फोटो भेजी। पीड़ित ने इसे पहचानने से इनकार किया, लेकिन इसके बाद ठगों ने एक ATM कार्ड भेजा और कहा कि यह कार्ड नरेश गोयल के घर से मिला है और इसमें उनका नाम जुड़ा है।


😨 दिल्ली बुलाने की धमकी, बुजुर्ग ने डर में आकर की ट्रांजैक्शन


ठगों ने CBI जांच और दिल्ली में बयान के नाम पर बुजुर्ग को डराया और कहा कि अगर वे दिल्ली नहीं आए तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। घबराए रामेश्वर देवांगन ने अलग-अलग खातों से कुल ₹14 लाख ठगों को ट्रांसफर कर दिए।


👮‍♂️ पुलिस जांच में जुटी, अज्ञात ठगों पर मामला दर्ज


घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।


🗣️ थाना प्रभारी का बयान:

"ठगों ने CBI और टेलीकॉम अफसर बनकर पूरी साजिश को अंजाम दिया है। तकनीकी ट्रेसिंग की जा रही है और साइबर टीम को सक्रिय किया गया है।"


⚠️ RVKD NEWS अलर्ट:

अगर आपके मोबाइल पर भी किसी अनजान नंबर से कॉल आकर सरकारी एजेंसी, CBI या नंबर बंद करने की बात की जाए तो तुरंत सतर्क हो जाएं। कोई भी OTP, लिंक या पैसा शेयर न करें और फौरन साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।



Post a Comment

0 Comments