RVKD NEWS: ब्रेकिंग — अनिल अंबानी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं, अब CBI ने भी ED के साथ मिलाया हाथ, जांच के घेरे में 50 कंपनियां और 25 व्यक्ति
RVKD NEWS: मुंबई-दिल्ली। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी पर अब कानून का शिकंजा और कसता जा रहा है। मनी लॉन्ड्रिंग के एक बेहद बड़े मामले में अब CBI और ED दोनों एजेंसियों ने मोर्चा खोल दिया है। 24 जुलाई से शुरू हुई छापेमारी में देशभर के 35 से अधिक ठिकानों पर छापे पड़े, जिनमें 50 कंपनियां और 25 व्यक्ति जांच के घेरे में हैं।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड से जुड़े एक 24,000 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की जांच का हिस्सा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 17 के तहत कई ठिकानों पर रेड की, जबकि CBI ने भी अपने स्तर पर कार्रवाई तेज कर दी है।
जब्त किए गए दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड
जांचकर्ताओं ने मुंबई और दिल्ली में मौजूद परिसरों की तलाशी लेकर दस्तावेज, हार्ड ड्राइव और अन्य डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए हैं। यह सारा डेटा इस बात की पुष्टि कर सकता है कि कैसे बैंकों से मिले फंड को फर्जी कंपनियों के माध्यम से इधर-उधर किया गया।
रिश्वत और लोन घोटाले की भी जांच
सूत्रों ने बताया कि जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या यस बैंक के अधिकारियों को रिश्वत दी गई थी, और क्या प्रमोटरों को लोन मिलने से पहले ही पैसा पहुंचाया गया था। खासतौर पर अप्रैल 2017 से मार्च 2019 के बीच हुए कॉर्पोरेट लोन वितरण को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
अगर यह आरोप साबित होते हैं, तो यह अनिल अंबानी के लिए अब तक की सबसे बड़ी कानूनी चुनौती साबित हो सकती है। ED और CBI की जुगलबंदी ने इस केस को और भी गंभीर बना दिया है। आने वाले दिनों में और कई खुलासे संभव हैं। बने रहिए RVKD NEWS के साथ!
0 Comments