RVKD NEWS: मुंबई की बिल्डिंग की लिफ्ट में पेशाब करता पकड़ा गया डिलीवरी बॉय, लोगों ने पीटकर पुलिस के हवाले किया!
RVKD NEWS: मुंबई के विरार पश्चिम से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक डिलीवरी बॉय ने सीडी गुरुदेव बिल्डिंग की लिफ्ट में पेशाब कर दिया, वो भी तब जब लिफ्ट में कैमरे ऑन थे। यह गंदा कृत्य CCTV में रिकॉर्ड हुआ, जिसके बाद लोग भड़क उठे।
मुंबई के विरार पश्चिम स्थित सीडी गुरुदेव बिल्डिंग में रहने वालों को उस वक्त गुस्सा आ गया जब उन्होंने बिल्डिंग की लिफ्ट के अंदर बदबू महसूस की और CCTV फुटेज चेक किया। कैमरे में साफ दिखाई दिया कि ब्लिंकिट के लिए काम करने वाला एक डिलीवरी बॉय लिफ्ट के अंदर पेशाब करता नजर आया।
वीडियो में दिख रहा है कि जब लिफ्ट बंद हो जाती है तो डिलीवरी बॉय इधर-उधर देखने के बाद दीवार से सटकर पेशाब कर देता है। ये हरकत देखकर लोग आगबबूला हो गए और उसे पकड़ लिया।
पहले तो आरोपी ने इस तरह की किसी भी हरकत से साफ इनकार कर दिया, लेकिन जब उसे फुटेज दिखाया गया, तो वो बगलें झांकने लगा। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
विरार पश्चिम के बोलिंज पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, "हमें बिल्डिंग से शिकायत प्राप्त हुई है। डिलीवरी बॉय पर सार्वजनिक स्थान को गंदा करने और सामाजिक मर्यादा भंग करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।"
0 Comments