RVKD NEWS: रायपुर। राजधानी के पॉश इलाके प्रोफेसर कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर जिस्मफरोशी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे इस अनैतिक धंधे में शामिल मुख्य सरगना, एक युवती और एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है।
स्पा सेंटर नहीं, 'गुप्त नेटवर्क' था
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे इस गोरखधंधे की भनक पुलिस को मुखबिर से मिली थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में पुरानी बस्ती थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने जाल बिछाया। नकदी सौंपे गए पाईंटर ने जब सौदा तय किया, तभी पुलिस ने मौके पर धावा बोल दिया और एक युवक व दो युवतियों को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ा।
पकड़े गए आरोपी, मोबाइल और 'सबूत'
गिरफ्तार आरोपियों में आकाश साहू (39), निवासी सड्डू रायपुर, और उसकी महिला मित्र ने कबूल किया कि वे लंबे समय से इस रैकेट का हिस्सा हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि एक पीड़ित महिला को जबरन इस धंधे में धकेला गया था।
मुख्य सरगना के रूप में कृषाणु दास (42) का नाम सामने आया है, जो रायपुर के शंकर नगर का रहने वाला है। वह समता कॉलोनी, कटोरा तालाब और खम्हारडीह में तीन स्पा सेंटर संचालित करता था, जहां इस रैकेट को संगठित तरीके से चलाया जा रहा था।
चैट्स, ट्रांजेक्शन और ट्रैप
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें व्हाट्सएप चैट्स, संदिग्ध ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और ग्राहकों की डिटेल मिली हैं। पुलिस ने अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 4, 5 और 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बयान:
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया —
“प्रोफेशनल तरीके से चल रहे इस देह व्यापार रैकेट को जल्द ही पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।”
0 Comments