RVKD NEWS: आयोवा (अमेरिका)। World Record / Viral News: ब्रेकिंग वर्ल्ड रिकॉर्ड: अमेरिका में जन्मे एक नन्हे बच्चे ने दुनिया को हैरान कर दिया है। मात्र 21 हफ्ते की गर्भावस्था में जन्मे इस बच्चे ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। उसका नाम है नैश कीन (Nash Keen), जो अब दुनिया का सबसे समयपूर्व जन्मा बच्चा बन गया है। जन्म के समय उसका वज़न सिर्फ़ 285 ग्राम था – यानी एक चकोतरा फल से भी कम!
सिर्फ 21 हफ्ते में जन्म, 285 ग्राम वज़न – मौत से जंग जीत बना मिसाल RVKD NEWS:
5 जुलाई 2024 को आयोवा सिटी, अमेरिका के स्टीड फैमिली चिल्ड्रन हॉस्पिटल में जन्मे नैश कीन ने विज्ञान और मानव जिजीविषा की नई मिसाल कायम कर दी है। महज़ 133 दिन पहले जन्म लेने के बावजूद उसने 6 महीने तक अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में रहकर जिंदगी की जंग लड़ी और जीतकर जनवरी 2025 में घर लौटा।
मां बोलीं – "ये सिर्फ़ जन्मदिन नहीं, आशा की जीत है"RVKD NEWS:
नैश की मां मोली कीन ने बताया कि उन्हें 20वें सप्ताह में ही पता चल गया था कि गर्भाशय 2 सेंटीमीटर फैल चुका है। कुछ ही दिनों में प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और समय से बहुत पहले नैश का जन्म हुआ।
मोली ने भावुक होकर कहा –
"सच कहूं तो ये अवास्तविक लगता है। एक साल पहले हम डरे हुए थे कि उसका कोई भविष्य होगा भी या नहीं... लेकिन आज उसका पहला जन्मदिन मना रहे हैं। यह सिर्फ एक साल का जश्न नहीं, बल्कि उस उम्मीद का प्रतीक है जो हमने कभी नहीं छोड़ी।"
इतना छोटा कि महसूस भी न हो पाए RVKD NEWS:
बच्चे का वज़न था 285 ग्राम, और लंबाई महज़ 24 सेंटीमीटर। मां मोली बताती हैं,
> "वह इतना छोटा था कि मैं उसे अपनी छाती पर भी महसूस नहीं कर पा रही थी। मॉनिटर और तारों से ढका हुआ वह नन्हा शरीर, लेकिन जब उसे मेरी छाती पर रखा गया – वो पल सबकुछ बदल गया।"
गिनीज बुक ने भी माना चमत्कार RVKD NEWS:
इस महीने की शुरुआत में नैश ने अपना पहला जन्मदिन मनाया और साथ ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से मिला “Most Premature Baby” का आधिकारिक खिताब। उसने 2020 में अलबामा में जन्मे पिछले रिकॉर्डधारी को एक दिन के अंतर से पीछे छोड़ दिया।
RVKD NEWS:
0 Comments