ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

तिल्दा । 22 अगस्त 2025, शुक्रवार।

राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि एवं विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में तिल्दा स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में “विशाल रक्तदान अभियान - 2025” का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी रायपुर शाखा के सहयोग से लगाए गए शिविर में सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मानवता की सेवा का संदेश दिया।

शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में रेड क्रॉस प्रमुख रायपुर डॉ. सत्यनारायण पांडे, आरपीएफ प्रमुख तिल्दा पतीराम जानी, ब्रह्माकुमारी कांति (राजयोग शिक्षिका), डॉ. उमा पैकरा (सीएचसी प्रमुख तिल्दा), पार्षद रानी जैन, समाजसेवी सौरभ जैन एवं रेड क्रॉस के राजू शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथियों ने रक्तदान के महत्व पर अपने विचार रखते हुए कहा कि रक्तदान से “एक यूनिट रक्त तीन लोगों का जीवन बचा सकता है। यह सच्ची सेवा और सबसे बड़ा दान है।”

डॉक्टरों की टीम ने योग्य दाताओं की जांच कर सुरक्षित वातावरण में रक्त संग्रहित किया। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग, विशेषकर युवा, महिलाएँ और बुजुर्ग उत्साहपूर्वक रक्तदान के लिए पहुँचे।
कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी ने दादी प्रकाशमणि जी के सेवा एवं समर्पण के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

शिविर में “रक्तदान करें – जीवन बचाएं” का नारा हर दिल में गूंजता रहा।


Post a Comment

0 Comments