ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

झांसी हत्याकांड: प्रेमिका की हत्या और शव के टुकड़े करने का सनसनीखेज खुलासा

झांसी। किशोरपुरा गांव में मिली रचना यादव की सिर कटी लाश मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले राज खोले। उसने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल ने प्रेमिका के शव के टुकड़े करने के लिए उसे एक लाख रुपये का सौदा ऑफर किया था।

पूर्व ग्राम प्रधान और उसके भतीजे पर हत्या का आरोप

पुलिस के मुताबिक, संजय पटेल पर रचना लगातार शादी का दबाव बना रही थी। साथ ही उसके गर्भवती होने की आशंका ने संजय को और डरा दिया। इसी वजह से उसने अपने भतीजे संदीप और दोस्त प्रदीप की मदद से हत्या की साजिश रची।

9 अगस्त को रचना को अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के बाद तीनों आरोपी कार में लेकर निकले। कार में पहले से कुल्हाड़ी और बोरी छिपाकर रखी गई थी। इसी दौरान संजय ने गला घोंटकर प्रेमिका की हत्या कर दी। बाद में शव को टुकड़ों में काटकर बोरी में भरकर कुएं और नदी में फेंक दिया गया।

हत्या की कहानी ऐसे हुई उजागर

13 अगस्त को विनोद पटेल के खेत से दो बोरियों में महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। सिर और पैर अलग से नदी में फेंके गए थे। जांच के दौरान पुलिस ने संजय और उसके भतीजे संदीप को गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रदीप फरार हो गया था। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। बीते गुरुवार रात मुठभेड़ में घायल होने के बाद प्रदीप भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

रचना की पहचान और पारिवारिक विवाद

टीकमगढ़ (मप्र) निवासी रचना यादव पहले दो बार शादी कर चुकी थी। विवादों के चलते उसने पति को छोड़ दिया और महेबा गांव में आकर रहने लगी थी। वहीं उसकी मुलाकात संजय पटेल से हुई और दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। जून 2025 में प्रेमी शिवराज यादव की मौत के बाद रचना संजय पर शादी का दबाव डाल रही थी। मगर संजय पहले से शादीशुदा होने के कारण इस रिश्ते से बचना चाहता था। अंततः उसने रचना को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रच डाली।

Post a Comment

0 Comments