ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

देशभर में बारिश का कहर, कई राज्यों में हालात गंभीर


नई दिल्ली। बीते 24 घंटों में देश के 14 राज्यों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। नदियां-नाले उफान पर हैं, भूस्खलन और सड़कें टूटने से यातायात बाधित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक सप्ताह तक बारिश जारी रहने की संभावना है, वहीं मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, असम और ओडिशा में अगले 5 से 7 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड

देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी। 29 अगस्त तक प्रदेश में मौसम इसी तरह बने रहने के आसार।

उत्तर प्रदेश

लगातार सक्रिय मानसून के बाद अब बारिश धीमी पड़ने के संकेत। मंगलवार से बादलों की सक्रियता घटेगी और अगले 4–5 दिनों तक बारिश सुस्त रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार 31 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी से विकसित सिस्टम के चलते फिर से बारिश लौटेगी।

लद्दाख

लगातार बारिश से हालात बिगड़े। लेह, जांस्कर (पडुम), संकू-परकाचिक सहित कई क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी।

हिमाचल प्रदेश

ऊना, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन और हमीरपुर में स्कूल बंद।

47 पक्के और 98 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त।

793 सड़कें बंद, यातायात बाधित।

मणिमहेश यात्रा श्रद्धालुओं की मौत के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित। लगभग 2,000 श्रद्धालु रास्ते में फंसे, सभी सुरक्षित स्थानों पर।

राजस्थान

कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और झालावाड़ जिले सबसे ज्यादा प्रभावित।

कई गांव जलमग्न, सड़क संपर्क टूटा।

राहत व बचाव कार्य के लिए सेना और वायुसेना की तैनाती।

अब तक मानसून सीजन में 91 लोगों की मौत बारिशजनित हादसों में।

Post a Comment

0 Comments