बालोद (छत्तीसगढ़):
![]() |
बालोद |
सड़क हादसों में सिर की चोट से होने वाली मौतों को रोकने के लिए बालोद जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल शुरू की है। पेट्रोल पंपों पर चल रहे "No Helmet, No Petrol" अभियान की तर्ज पर अब शराब दुकानों पर भी हेलमेट के महत्व को लेकर संदेश दिए जा रहे हैं।
शराब दुकानों पर लगाए जा रहे हैं संदेश बोर्ड
जिला प्रशासन के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिले की सभी मदिरा दुकानों के अहातों में ऐसे संदेश बोर्ड लगाए जाएं, जो दोपहिया वाहन से शराब खरीदने आने वाले लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें।
कानूनी पाबंदी नहीं, सिर्फ जनहित पहल
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कोई कानूनी नियम नहीं है और न ही ‘हेलमेट नहीं तो शराब नहीं’ जैसी पाबंदी लगाई गई है। यह केवल एक जनजागरूकता अभियान है, जिसका मकसद सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
नागरिकों से प्रशासन की अपील
प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि चाहे वह कहीं भी जा रहे हों, दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें और सुरक्षित यात्रा को अपनी आदत बनाएं। इससे हादसों के दौरान गंभीर सिर की चोटों से बचाव संभव हो सकेगा।
0 Comments