खमतराई थाना क्षेत्र के महादेव चौक के पास रावाभाठा इलाके में सोमवार को बोरी में मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा ली। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान ओडिशा निवासी 28 वर्षीय रामा माड़े के रूप में हुई है, जो उरला स्थित आरआर इस्पात कंपनी में कार्यरत था।
जांच में सामने आया कि रामा माड़े की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई। पुलिस के अनुसार आरोपित महिला सोनम बंजारे के मृतक से नाजायज रिश्ते थे। घटना के दिन सोनम अपने घर पर रामा माड़े के साथ थी। तभी अचानक उसका पति कृष्णा बंजारे कमरे में पहुंच गया और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।
गुस्से में आकर कृष्णा ने लकड़ी के डंडे से रामा माड़े के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद सोनम, कृष्णा और उसके भाई रामकृष्ण बंजारे ने मिलकर शव के हाथ-पांव रस्सी से बांधे, चेहरे पर कपड़ा लपेटा और फिर सफेद बोरी में भरकर मोटरसाइकिल से ले जाकर रावाभाठा क्षेत्र में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपितों से मृतक का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त लकड़ी का बत्ता और मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 964/25 धारा 103, 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments