दुर्ग के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने घर के पास रहने वाले गार्ड का न्यूड वीडियो बनाकर 5 लाख रुपये की डिमांड कर दी। युवक डरकर गांव भाग गया, पर महिला का तांडव जारी रहा।
RVKD NEWS: दुर्ग। Crime News — छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से ब्लैकमेलिंग की एक सनसनीखेज घटना उजागर हुई है। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने ही घर के पास किराए पर रहने वाले गार्ड युवक का न्यूड वीडियो बनाकर उसे धमकाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपये की मांग की। महिला की इस हरकत से युवक इतना डर गया कि नौकरी छोड़कर अपने गांव भाग गया, लेकिन महिला ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
RVKD NEWS: 3 लाख देकर भी नहीं मिली राहत, बढ़ती गई महिला की डिमांड
पीड़ित युवक पारख बंजारे ने पुलिस को बताया कि महिला ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे लगातार पैसे ऐंठे। किसी तरह उसने डर के मारे महिला को 3 लाख रुपये दे दिए, लेकिन महिला वहीं नहीं रुकी। वह लगातार उस पर 2 लाख रुपये और देने का दबाव बनाने लगी। महिला की धमकियों से परेशान होकर पारख बंजारे ने आखिरकार पुरानी भिलाई थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
RVKD NEWS: गांव भागा युवक, महिला का आतंक बना रहा जारी
युवक ने बताया कि महिला की धमकियों और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर वह नौकरी छोड़ अपने गांव चला गया था। मगर वहां भी महिला ने फोन कर उसे डराना और पैसों की डिमांड करना बंद नहीं किया। महिला के इस मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर युवक ने कानून का सहारा लिया है।
RVKD NEWS: पुलिस का बयान — जांच शुरू, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी ने कहा —
"पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला की जांच की जा रही है। ब्लैकमेलिंग जैसी गंभीर घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।"
0 Comments