ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

ENTERTAINMENT NEWS: ‘रेबल किड’ अपूर्वा मखीजा का ग्लैमरस अंदाज़ – वेकेशन फोटोज़ ने मचाया इंटरनेट पर धमाल

 सोशल मीडिया क्वीन अपूर्वा मखीजा अपने बोल्ड लुक और बिंदास अंदाज़ से फिर बनीं सुर्खियों में



मुंबई। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा उर्फ ‘रेबल किड’ एक बार फिर चर्चा में हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद और ‘द ट्रेटर्स’ शो से सुर्खियां बटोर चुकीं अपूर्वा इस बार अपने ग्लैमरस वेकेशन लुक से इंटरनेट पर छाई हुई हैं।

बिकिनी लुक ने मचाया धमाल



अपूर्वा की छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें वह कभी न्यूड कलर की बिकिनी टॉप और मैचिंग लूज़ ट्राउजर में नजर आ रही हैं, तो कभी व्हाइट बिकिनी टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में बेहद सिज़लिंग अंदाज़ दिखा रही हैं।




ड्रामेटिक कैटी आई मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और ओपन कर्ली हेयर ने उनके स्टाइल को और ग्लैमरस बना दिया। वहीं ट्रेंडी स्टारफिश पेंडेंट उनके लुक को ग्रेसफुल टच दे रहा है। बीच पर दिए उनके किलर पोज़ पर फैंस दिल हार बैठे हैं।




फैंस की दीवानगी

कमेंट सेक्शन में अपूर्वा की तारीफों की बाढ़ आ गई है। किसी ने उन्हें “सुपर स्टनिंग” कहा, तो किसी ने उनके “बोल्ड एटीट्यूड” की जमकर तारीफ की।



24 की उम्र में ‘रेबल किड’

सिर्फ 24 साल की उम्र में अपूर्वा ने सोशल मीडिया पर मजबूत पहचान बना ली है। युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। अपनी बिंदास और बेबाक राय रखने की आदत के चलते वह कई बार विवादों में भी घिर चुकी हैं, लेकिन उनके चाहने वालों का प्यार हमेशा उनके साथ खड़ा रहता है।



अपूर्वा मखीजा एक बार फिर साबित कर रही हैं कि क्यों उन्हें सोशल मीडिया की असली ‘रेबल किड’ कहा जाता है।




Post a Comment

0 Comments