RVKD NEWS: नई दिल्ली। 'Pushpa 2: The Rule' की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब इसका क्रेज़ ग्लोबल लेवल पर पहुंच चुका है। हाल ही में अमेरिका के फेमस रियलिटी शो America's Got Talent (AGT) Season 20 में 'B Unique Crew' ने अल्लू अर्जुन के सुपरहिट गाने पर जबरदस्त डांस परफॉर्म किया, जिसे देखकर जजों और दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
इस परफॉर्मेंस के बाद जजों ने कहा— "This is the best performance of the season!" और सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं। Pushpa का "Thaggede Le" स्टाइल अब सिर्फ इंडिया तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दुनिया के हर कोने में इसकी गूंज सुनाई दे रही है।
अल्लू अर्जुन ने भी शेयर किया वीडियो, बोले- 'वाह… जबरदस्त'
जैसे ही यह परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, अल्लू अर्जुन ने भी इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और लिखा— "Whaaaa… Mind Blowing Performance."
Allu Arjun ने पुष्पा 2 के साथ ग्लोबली अपनी अलग पहचान बना ली है। इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में ₹800 करोड़ और दुनियाभर में करीब ₹1800 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की है।
'Pushpa' की सफलता पर बी यूनिक क्रू का बयान:
बी यूनिक क्रू के लीड मेंबर ने कहा— "Pushpa हमारे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक Energy है। Allu Arjun Sir का Swag हमारे डांस मूव्स में नजर आता है। AGT के मंच पर 'Thaggede Le' करना हमारे लिए एक सपना था जो पूरा हो गया।"
0 Comments