RVKD NEWS: ब्रेकिंग न्यूज़ — इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना! बरेली के बारादरी मोहल्ले में भीड़ ने एक नेपाली युवती को चोर समझकर बेरहमी से पीटा। युवती रहम की भीख मांगती रही, पर किसी ने न सुनी। किसी ने बाल पकड़कर मारा तो किसी ने खंभे से बांधकर तालिबानी सजा दी।
RVKD NEWS: बरेली। Crime News — उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दिल दहला देने वाली हैवानियत की तस्वीरें सामने आई हैं। थाना किला क्षेत्र के बारादरी मोहल्ले में भीड़ ने एक नेपाली युवती को चोर समझकर बर्बरतापूर्वक पीटा। युवती 'मैं चोर नहीं हूं' कहकर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन दरिंदों ने उसे खंभे से बांध दिया और लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इस दरिंदगी का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसने सोशल मीडिया में आग लगा दी है।
RVKD NEWS: परिचित के घर आई थी युवती, छत पर टहलना बना 'गुनाह'
जानकारी के मुताबिक, नोएडा निवासी नेपाली युवती सुष्मिता उर्फ काजल अपने फुफेरे भाई के साथ बरेली के बारादरी मोहल्ले स्थित एक परिचित के घर आई हुई थी। रात में वह घर की छत पर टहलते हुए फोन पर बात कर रही थी, तभी मोहल्ले में गश्त कर रहे कुछ लोगों ने उसे देख लिया और चोर समझकर शोर मचा दिया। युवती डर के मारे छत से नीचे कूद गई, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आ गई।
RVKD NEWS: भीड़ ने खंभे से बांधकर पीटा, जान से मारने की कोशिश
घटना यहीं नहीं रुकी। घायल युवती को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी एक न सुनी। किसी ने उसके बाल पकड़कर मारा तो किसी ने खंभे में बांध दिया और बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा। एक युवक तो फावड़ा लेकर उसे जान से मारने दौड़ पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
RVKD NEWS: युवती का टूटा पैर और दांत, पुलिस ने छुड़ाया
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से युवती को छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया। युवती का पैर और दांत टूट चुका है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि युवती को चोर समझकर पीटा गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई में जुटी है।
RVKD NEWS: पुलिस का बयान
थाना किला प्रभारी ने बताया कि —
"घटना बेहद शर्मनाक है। पीड़िता का इलाज कराया जा रहा है। अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है। वीडियो फुटेज के आधार पर सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।"
0 Comments