ad

banner

Ticker

9/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ में युवाओ के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़:-नीलकण्ठ त्रिपाठी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नीलकण्ठ त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री निवास के बाहर बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। वह बहुत ही दुःखद है 
      नीलकण्ठ त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह आत्मदाह, आत्महत्या जैसी प्रकरण छत्तीसगढ़ में आम हो चुकी है और कई युवा छत्तीसगढ़ बेरोजगारी की मार झेल रहे है। इसका कारण केवल सरकार की विफलता नज़र आ रही। 
        बेरोजगारी की समस्या केवल कांग्रेस शासित कार्यकाल में ही नही बल्कि बीजेपी के कार्यकाल में भी यही था भाजपा भी चाहती तो नया रायपुर बनाने को जगह वहाँ बाहर से कंपनियों को जगह देती इससे यहाँ के युवाओ को रोजगार मिलता। परंतु  दोनो पार्टीयो ने युवाओ की समस्याओं को नज़र अंदाज़ किया। जब भी चुनाव का समय आता है दोनो पार्टी अपने घोषणा पत्र में हर चुनाव में लिखती है कि युवाओ को रोजगार दिलाएंगे परंतु जब जीत जाते है तो अपने सारे वादे भूल जाते है भाजपा हो या कांग्रेस इनको युवाओ के भविष्य के बारे में विचार करना चाहिए।
   हमारे मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि लॉक डाउन के समय मे 20 लाख युवाओ को रोजगार मिलेगा । किस युवाओ की बात कर रहे थे समझ के परे है। अगर युवाओ को रोजगार मिलता तो आत्मदाह जैसे कदम नही उठाते। मुख्यमंत्री जी को युवाओ के रोजगार के प्रति गंभीरता से ध्यान देना चाहिए

Post a Comment

1 Comments